भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह को फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाला युवक भी शामिल है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए रोपियों में 26 वर्षीय वडगर, जिला महेसाणा, गुजरात निवासी संजय ठकोर पिता बसंत ठकोर और 19 वर्षीय अजय ठकोर पिता कमलेश ठकोर शामिल हैं।
फर्जी खातों में निवेशकों से रकम जमा कराता था संजय
आरोपी संजय लोगों को दोगुना मुनाफा का लालच देकर उनसे फर्जी खातों में पैसा जमा कराता था। इसके बाद उसे निकालकर सिम बंद कर लेता था। वह अब तक करीब एक सैकड़ा लोगों के साथ इसी तरह से ठगी कर चुका है। इस गिरोह ने 31 जनवरी को इसी तरह से झांसा देकर भोपाल के एक युवक के साथ 13 लाख 44 हजार 300 रुपए की ठगी कर ली थी।
आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बैंक खतों को खंगाला
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर उपयोग किए गए वाट्सएप नंबर एवं कॉलिंग मोबाइल नंबर, बैंक खाता के वास्तविक उपयोगकर्ता की जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।