भोपाल। गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स में चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली नव विवाहिता के पति और सास पर पुलिस ने दहेज मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी की जांच में यह बात सामने आई कि शादी के समय नव विवाहिता के परिजन ने पांच लाख रुपए की नगदी दी थी। पति और सास कार खरीदना चाहते थे, लेकिन रकम कम पड़ने के कारण नव विवाहिता को घर से अतिरिक्त रुपए की व्यवस्था करने के लिए दबाव बना रहे थे।
पुलिस के अनुसार स्वाति पटेल (22) मूलत: सागर के पास एक गांव की रहने वाली थी। उसकी मां नहीं थी। लिहाजा मामा-मामी ने उसकी परवरिश की थी। चार महीने पहले मामा-मामी और परिजन ने उसकी शादी एलआईजी 14/409 निवासी भूपेंद्र पटेल से की थी। शादी परिसर से हुई थी और स्वाति पटेल के परिजन ने उस समय पांच लाख रुपए की रकम दहेज में दी थी।
दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित कर रहे थे पति और सास
1 जुलाई की रात स्वाति पटेल ने चौथी मंजिल में अपने घर के सामने रैलिंग से छलांग लगा दी थी। पति भूपेंद्र और सास द्रौपदी पटेल उसे लेकर एम्स पहुंची थी, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजन ने पुलिस को बताया था कि पांच लाख रुपए दहेज में देने के बाद भी स्वाति पर कार के लिए रुपए लाने का दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद पति भूपेंद्र पटेल और भाजपा नेत्री सास द्रौपदी पटेल पर दहेज मृत्यु का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया।