होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Bhopal Crime News : डिजाइनर बोला- कैसे बना लेते हो पूरा सेटअप, ठगों ने कहा- हमको पहचान गए गुरु

Bhopal Crime News : डिजाइनर बोला- कैसे बना लेते हो पूरा सेटअप, ठगों ने कहा- हमको पहचान गए गुरु

भोपाल। ये अजीब और अलग खबर है। कैपिटल पेट्रोल पंप गुरुनानकपुरा में रहने वाले एक ग्राफिक्स डिजाइनर के साथ डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। ग्राफिक्स डिजाइनर पहले से ही इस तरह की ठगी से वाकिफ थे। उन्होंने ठगी करने वाले साइबर जालसाज को लोगों से इस तरह की धोखाधड़ी न करने का कहा तो साइबर जालसाज उनसे कहने लगे कि ठगी की इस प्रक्रिया में सुधार कैसे करें, ताकि लोग उन्हें पहचान न सकें।डिजाइनर ने ठगों से पूछा कि इतना बड़ा सेटअप कैसे बना लेते हो?

 जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध बापट (35) मुंबई की एक कंपनी के लिए ग्राफिक्स डिजाइनिंग का काम करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर प्लस 97 सीरीज से एक कॉल आया। वे मोबाइल नंबर की सीरीज देखकर समझ गए थे कि यह कॉल साइबर ठग ने किया है। कॉल अटैंड करते हुए ठग बोला कि आपके नंबर से सेलिब्रिटीज को धमकी दी गई है। इसकी मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत हुई है। प्रकरण में आपकी गिरफ्तारी की जाएगी। ठग कहने लगा कि आपके घर के आसपास हमारे लोग पहुंच गए हैं। आप पर नजर रखी जा रही है। 

बापट ठगों को पहचान गए थे और उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। बावजूद इसके उनके पास वीडियो कॉल आया और उसमें पुलिस की वर्दी पहने हुए युवक ने कहा कि आपको गिरफ्तारी देनी होगी। उन्होंने ठगों से कहा कि पूरा सेटअप कैसे बना लेते हो। इस पर ठग ने कहा कि मेहनत लगती है, हम आपकी सहायता के लिए बैठे हैं। साइबर ठग को लगा कि अनिरूद्ध उनके झांसे में नहीं आएंगे तो कहने लगे कि आपने हमें पहचान लिया। डिजिटल अरेस्ट में क्या कमी है बताएं इसी ठीक किया जाएगा।  


संबंधित समाचार