होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : स्कूटी सवार बदमाशों ने दो दोस्तों से झूमाझटकी कर झपटा बैग

Bhopal Crime News : स्कूटी सवार बदमाशों ने दो दोस्तों से झूमाझटकी कर झपटा बैग

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित शंकर गार्डन इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे दो दोस्तों से झूमाझटकी कर स्कूटी सवार तीन बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में मोबाइल फोन, 17 00 रुपए नगद, कपड़े व दस्तावेज सहित अन्य सामान रखा था। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक सुभाष कॉलोनी निवासी राकेश कोडले (45) विगत 30-31 जनवरी की दरमियानी रात अपने दोस्त रामजी पवार के साथ रेलवे स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। रामजी पवार को बैतूल जाने के लिए स्टेशन से ट्रेन में सवार होना था। रात करीब डेढ़ बजे दोनों दोस्त शंकर गार्डन कॉलोनी के पास से गुजर रहे थे कि तभी स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने राकेश व रामजी के साथ झूमाझटकी कर उनका बैग छीनने का प्रयास किया। 

विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें नीचे गिरा दिया और रामजी के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। क्योंकि उस समय रामजी को ट्रेन में सवार होकर बैतूल जाना था, इसलिए वह रिपोर्ट दर्ज कराने अशोका गार्डन नहीं पहुंचा, बल्कि 31 जनवरी की रात करीब 11 बजे रामजी का दोस्त राकेश कोडले थाने पहुंचा और अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज करा दिया। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है।


संबंधित समाचार