होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : फ्लैट बेचने के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 13 लाख रुपए की ठगी

Bhopal Crime News : फ्लैट बेचने के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 13 लाख रुपए की ठगी

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित प्रियांशी हाइट्स कॉलोनी में फ्लैट बेचने के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी की महिला संचालक और उसके देवर ने मिलकर रिटायर्ड अधिकारी से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। आरोपियों ने साल 2014 में पहले से नगर निगम के पास बंधक फ्लैट उन्हें बेच दिया था। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मूलरूप से ब्यावरा जिला राजगढ़ निवासी महेश श्रीवास्तव एडीपीओ के रिटायर्ड अधिकारी हैं। साल 2014 में उन्होंने गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी की संचालक वैशाली शर्मा व देवर राहुल शर्मा से निशातपुरा स्थित प्रियांशी हाइट्स कॉलोनी में एक फ्लैट 13 लाख रुपए में खरीदा था। अलग-अलग किस्तों में अलग-अलग खातों में फरियादी ने रकम अदा कर दी थी। पूरा पैसा जमा करने के बाद फरियादी महेश श्रीवास्तव फ्लैट की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगे थे, लेकिन हर बार महिला संचालक कोई न कोई बहाना बनाकर टाल रही थीं।

 इस बीच फरियादी को पता चला कि जो फ्लैट उन्होंने खरीदा है, उस फ्लैट समेत कई फ्लैट नगर निगम के पास बंधक हैं। बंधक फ्लैट बेचना पूरी तरह से गैर-कानूनी है, लेकिन इसकी जानकारी होने के बाद भी आरोपियों ने फ्लैट बेचकर 13 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने बताया पूर्व में गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक वैशाली शर्मा के पति रवि शर्मा थे। उनकी मौत के बाद वैशाली शर्मा कंपनी की प्रोपराइटर बन गई थीं। वह अपने देवर राहुल शर्मा के कंपनी का संचालन कर रही हैं।


संबंधित समाचार