होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : माय बस के कंडक्टर से जेब कतरों ने की मारपीट, पुलिसकर्मी ने एक को दबोचा

Bhopal Crime News : माय बस के कंडक्टर से जेब कतरों ने की मारपीट, पुलिसकर्मी ने एक को दबोचा

भोपाल। राजधानी में चलने वाली सिटी बसों में जेबकतरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। करोंद से कोलार की तरफ चलने वाली एसआर 4 में जेबकतरों ने कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। दरअसल, कंडक्टर ने जेबकतरों को ललकारा था कि वह बस में यात्रियों से जेबकटी न करें और उतर जाएं। इसका बदला लेने खुशीलाल अस्पताल के पास दो जेबकटों ने कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। गनीमत रही कि बस में नेहरू नगर से कोलार थाने जा रहा  एक पुलिसकर्मी था और उसने कंडक्टर की मदद करते हुए एक जेबकट को पकड़ लिया। जेबकट को चूनाभट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार, कजलीखेड़ा कोलार निवासी 41 साल के सुरेश वर्मा ने बताया कि बीते चौदह वर्ष से वह कंडक्टरी कर रहे हैं। इन दिनों वह करोंद से कोलार चलने वाली रूट की एसआर-4 में कंडक्टरी कर रहे हैं। शनिवार को बस करोंद से निकली और भोपाल स्टेशन पर आकर रुकी। ट्रेन आने के कारण बस फुल हो गई। इसी बीच बस में जेबकतरों की गैंग चढ़ गई। जेब कतरों को देख सुरेश वर्मा ने ललकार दिया कि बस में यात्रियों के साथ किसी तरह की वारदात न करें और बस से उतर जाएं। जहांगीराबाद पहुंचने पर चार पांच जेबकतरे उतर गए। बस नेहरू नगर पहुंची, वहां से एक पुलिसकर्मी कोलार थाने के लिए सवार हुआ। 

बस साढ़े 11 बजे के आसपास खुशीलाल आयुवेर्दिक अस्पताल के पास पहुंची थी, तभी दो जेबकतरों ने सुरेश वर्मा से गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक जेबकतरे के पास चाकू भी था। सुरेश वर्मा के साथ मारपीट होते देख पुलिसकर्मी ने एक जेबकतरे को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक यादव और करण के रूप में की गई। दोनों आरोपी टीलाजमालपुरा थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल हैं। उन पर सात-सात अपराध दर्ज हैं। 
 
बदमाश ने धमकी दी- तेरा काम तमाम कर देंगे  

सुरेश वर्मा थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद अपने घर जा रहे थे। इस दौरान चूनाभट्टी चौराहे पर उन्हें दूसरा आरोपी मिल गया था। वह दो युवतियों के साथ था। उसने सुरेश वर्मा को धमकी दी कि अभी तो तुझे छोड़ दिया है, लेकिन जल्द ही तेरा काम तमाम कर देंगे। आरोपी की धमकी मिलने से सुरेश वर्मा काफी डरे हुए हैं।

गुंडा लिस्ट में आरोपी

कंडक्टर के साथ चलती बस में मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका रिकार्ड देखने पर पता चला कि दोनों टीलाजमालपुरा थाने के निगरानी बदमाश है। उनका गुंडा लिस्ट में नाम शामिल है। 
भूपेंद्र कौल संधू ,थाना प्रभारी चूनाभट्टी 


संबंधित समाचार