भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में 13 और 15 साल की सगी बहनों के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो और वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में नाबालिग के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों पर प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल, एक साल पहले उनके बीच बातचीत होती थी, लेकिन किसी कारण ने बहनों ने उससे बातचीत बंद कर दी। दोनों सहपाठी उन पर बात करने और दोस्ती करने का दबाव बना रहे थे।
बहनों ने इंकार किया तो आरोपियों ने बहनों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उनके फोटो अपलोड कर दिए। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, निशातपुरा की एक कॉलोनी में रहने वाली 13 व 15 साल की दो बहनों स्कूली छात्रा हैं। करीब एक साल पहले उनकी स्कूल में अलग-अलग क्लासों में पढ़ने वाले दो लडकों से बातचीत होती थी।
लड़कियों के माता-पिता को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बेटियों से लडकों से बात करने से मना कर दिया। तब ही से दोनों बहनों ने उन लडकों से बातचीत बंद कर दी थी। इससे दोनों लड़के भड़क गए। पहले तो उन दोनों ने लड़कियों पर बातचीत और दोस्ती करने का दबाव बनाया, लेकिन लड़कियों ने उनकी बात नहीं मानी तो दोनों ने बहनों के नाम व फोटो की अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर दिए।