होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर पौने 2 लाख के जेवर ऐंठे

Bhopal Crime News : ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर पौने 2 लाख के जेवर ऐंठे

भोपाल।पिपलानी थाना क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप पर सोने के आभूषण खरीदने आए ठग ने संचालक को एक लाख 88 हजार रुपए का चूना लगा दिया। दरअसल, सोने के आभूषण खरीदने के बाद आरोपी ने संचालक को आॅनलाइन पैमेंट करने का फर्जी मैसेज दिखाया था। आरोपी के जाने के बाद पता चला कि खाते में पैसा जमा ही नहीं हुआ है। करीब एक साल चली जांच के बाद पिपलानी पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, एमपी स्ट्रीट इन्द्रपुरी पिपलानी निवासी आशुतोष सोनी की इलाके में ज्वैलरी शॉप है। विगत 20 अक्टूबर 2023 को एक व्यक्ति सोने के आभूषण खरीदने दुकान पर पहुंचा था। करीब आधा-पौन घंटे तक उसने आभूषण देखे और करीब एक लाख 88 हजार रुपए के आभूषण खरीद लिए। आभूषण खरीदने के बाद उसने आॅनलाइन पेमेंट किया और मैसेज दुकान संचालक आशुतोष सोनी को दिखा दिया। संतुष्ट होने के बाद दुकान संचालक ने आभूषण दे दिए थे।

ग्राहक के जाने के बाद जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें एक लाख 88 हजार 458 रुपए जमा नहीं हुए थे। उन्होंने कुछ देर यह सोचकर इंतजार किया कि नेटवर्क की समस्या हो सकती है, लेकिन बाद में भी पेमेंट अकाउंट में नहीं आया। ठगी का आभास होने पर वह सीधे पिपलानी थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी अनुराग लाल का कहना है कि जांच के बाद अज्ञात जालसाज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसने जिस मोबाइल नंबर से आॅनलाइन पेमेंट का दावा किया था उसे भी जांच में लिया गया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जालसाज कैद हुआ है। हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की गई, पर उसका सुराग नहीं लगा। 


संबंधित समाचार