होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : बहन से शादी करने का बना रहा था दबाव, भाई ने किया विरोध तो अपहरण के बाद कर दी थी हत्या

Bhopal Crime News : बहन से शादी करने का बना रहा था दबाव, भाई ने किया विरोध तो अपहरण के बाद कर दी थी हत्या

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर से अगवा हुए  ऑटो चालक संदीप प्रजापति की लाश सागौन रीट्रीट देलावाड़ी से दो किलोमीटर पूर्व जंगल से बरामद कर पुलिस ने मर्चूरी पहुंचा दी थी। शनिवार को शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। शनिवार शाम करीब पांच बजे परिजन ने घर के इकलौते बेटे का दाहसंस्कार छोला विश्राम घाट पर किया। दरअसल, छह महीने पूर्व ही मृतक के छोटे भाई शुभम ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी।  पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बिहार निवासी आरोपी अवकेश हिस्ट्रीशीटर है। उस पर चोरी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। हैदराबाद में चोरी के एक प्रकरण में वह फरारी काट रहा था और शंकर नगर छोला में ही रह रहा था। वह ट्रक चलाता था और उसे प्रदेश में हर तरफ की सड़कों का अच्छा अनुभव था। 

हिस्ट्रीशीटर अवकेश से थी संदीप की दोस्ती 

अवकेश और मृतक संदीप प्रजापति एक ही इलाके में रहते थे और दोनों में तीन साल से दोस्ती थी। अवकेश का संदीप के घर आना जाना भी था। इस दौरान अवकेश ने संदीप की बहन से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। अवकेश की उम्र करीब चालीस साल के आसपास है और संदीप प्रजापति की बहन की उम्र कम है। इसके अलावा अलग-अलग जातियां होने के कारण शादी नहीं हो सकती थी। संदीप के परिजन ने शादी से इंकार कर दिया था। इधर संदीप शादी की बात को लेकर अड़ा हुआ था। 

ऑटो से किया अपहरण 

सोमवार को संदीप ऑटो  चलाने का कहकर निकला था। इसके बाद अवकेश उसे मिला और उसे लेकर निकल गया। दोपहर में अवकेश का मोबाइल बंद हो गया। शाम को भी मोबाइल बंद था। मंगलवार सुबह नए नंबर से संदीप के पिता सूरज प्रजापति के पास कॉल आया। कॉलर की आवाज संदीप की बहन ने पहचान ली थी। कॉलर ने एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। लिहाजा परिजन तत्काल छोला मंदिर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद अवकेश के नंबर और नए नंबर की टॉवर लोकेशन निकाली। टाॅवर लोकेशन ग्वालियर और नागपुर में मिली और टीम भेजी गई।  इसके बाद लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम रायपुर और झारखंड भी पहुंची थी। 

रेहटी रोड पर औबेदुल्लागंज पुलिस के साथ की सर्चिंग 

पुलिस ने औबेदुल्लागंज टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले तो संदीप का ऑटो औबेदुल्लगंज टोल नाके से निकलता हुआ नजर आया। पुलिस ने आगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो ऑटो की लोकेशन रेहटी रोड पर नजर आई। पुलिस ने औबेदुल्लागंज पुलिस की मदद से इलाके में सर्चिंग की, पर कुछ सुराग नहीं लगा। शनिवार को औबेदुल्लागंज पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप का शव सागौन रीट्रीट से दो किलोमीटर पूर्व जंगल में मिला है। उसकी सिर कुचलकर हत्या की गई है। 

परिजन ने लगाए गाड़ी में डीजल डलवाने के आरोप 

हरिभूमि की टीम मृतक संदीप प्रजापति के घर पहुंची थी। इस दौरान मोहल्ले में सनसनी फैली हुई थी। संदीप के पिता मर्चूरी में बेटे संदीप का पीएम करा रहे थे। घर में मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल था। रिश्तेदार उन्हें सांत्वना दे रहे थे। रिश्तेदार ने बताया कि छोला मंदिर पुलिस की टीम ने संदीप की तलाश करने के पूरे प्रयास किए। संदीप की तलाश करने जाने से पूर्व पुलिस ने दो हजार रुपए गाड़ी के डीजल के लिए मांगे थे। 


संबंधित समाचार