होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : बिल्डर को ज्वाइंट वेंचर के नाम पर लगाई एक करोड़ की चपत

Bhopal Crime News : बिल्डर को ज्वाइंट वेंचर के नाम पर लगाई एक करोड़ की चपत

भोपाल। चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से ज्वाइंट वेंचर के नाम पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जमीन मालिक ने इंदौर की जमीन पर प्लॉटिंग करने के लिए बिल्डर से पांच साल का एग्रीमेंट किया था। सिक्योरिटी के लिए बिल्डर से एक करोड़ रुपए भी ले लिए थे, लेकिन बाद में बिल्डर से सौदा खत्म करने के लिए नोटिस भेज दिया। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी की मां को भी आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अमानत में खयानत की धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।

पुलिस के अनुसार डी-सेक्टर शाहपुरा कॉलोनी चूनाभट्टी निवासी मनोज बूलचंदानी (54) ने साल 2022 में इंदौर स्थित 8.50 एकड़ जमीन प्लॉटिंग के लिए देखी थी। इसके लिए उनका जमीन मालिक अवधेश महेश्वरी और उनकी मां नयनतारा माहेश्वरी से प्लॉटिंग करने के लिए साल 2026 तक का अनुबंध हुआ था। प्लॉटिंग के बाद 40 फीसदी मनोज बूलचंदानी और 60 फीसदी अवधेश माहेश्वरी व नयनतारा का मुनाफा तय हुआ था।

 सिक्योरिटी के रूप में मनोज ने अवधेश व नयनतारा को एक करोड़ रुपए के चेक भी दिए थे। इसके बाद मनोज बूलचंदानी ने प्लॉटिंग करने के लिए सारी परमीशन व एनओसी एप्रूव करा ली थी। साल 2024 में जमीन मालिक अवधेश और नयनतारा ने मनोज को एक लीगल नोटिस भेज कर डील खत्म करने के लिए कहा, क्योंकि जमीन की पूरी डील शाहपुरा कॉलोनी चूनाभट्टी स्थित फरियादी के घर पर की गई थी, इसलिए इसकी शिकायत फरियादी मनोज ने चूनाभट्टी पुलिस से की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवधेश माहेश्वरी व उनकी मां नयनतारा माहेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।


संबंधित समाचार