होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Collector : भोपाल के 110 गांवों की सत्रह हजार आबादी को नहीं मिल रहा नल जल

Bhopal Collector : भोपाल के 110 गांवों की सत्रह हजार आबादी को नहीं मिल रहा नल जल

भोपाल। जिले की ग्राम पंचायतों में घरों तक नल से जल पहुंचाने के लिए हलाली और केरवा समूह जलप्रदाय योजनाओं का काम तीन वर्ष से किया जा रहा है। जल निगम ने इनके काम का जिम्मा निजी कंपनियों को दिया गया है, जिनके काम की धीमी प्रगति की वजह से यह अब तक पूरी नहीं हो सका है। ऐसे में अब भी 110 गांव के 16 हजार 952 घरों तक नल से जल नहीं पहुंच पाया है। योजनाओं की यह स्थिति कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान तब सामने आई, जब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इनकी प्रगति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

केरवा का 50 तो हलाली का बचा 30 प्रतिशत काम 

केरवा योजना का काम कर रही निजी कंपनी मैसर्स इंडियन ने बताया कि अब तक कुल 50 प्रतिशत और हलाली योजना का काम कर रही मैसर्स इंडस ट्रेड ने बताया कि कुल 30 प्रतिशत काम किया जाना शेष है।दोनों कंपनियों ने अगस्त 2022 में काम शुरू किया था, जिन्हें मार्च 2025 तक पूरा करना है।


संबंधित समाचार