भोपाल। बैरागढ़ में सीहोर नाके तकए रोशनपुरा से कमला पार्क और लालघाटी से कलेक्टोरेट के बाद होशंगाबाद रोड पर आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम चल रहा है। इस कॉरिडोर को हटाने के बाद जो सामान निकल रहा है, उसे किनारे ही रखा जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का डर रहता है। होशंगाबाद रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद रहने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। नगर निगम ने कॉरिडोर को निकालने वाली कंपनी को नोटिस देकर सड़क किनारे से सामान हटाने के लिए नोटिस दिया है।
31 मार्च तक यह कॉरिडोर हटना था
निगम अधिकारियों के अनुसार, तीनों जगह पर 31 मार्च तक यह कॉरिडोर हटना था, लेकिन पूरी तरह से रोड साफ होने में अभी और समय लग सकता है। आरएलएल तिराहे मिसरोद तक कॉरिडोर हटाने में अभी एक माह से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है। करोड़ों रुपए की लागत वाली कॉरिडोर की जाली और बस स्टाॅप को सड़क किनारे कबाड़ की तरह फेंका जा रहा है। इसकी शिकायत कई लोगों ने निगम अधिकारियों से की है।