होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Aiims : युवक को छाती में दर्द के साथ सांस लेने में थी दिक्कत, एम्स डॉक्टरों ने सर्जरी से दिया जीवन

Bhopal Aiims : युवक को छाती में दर्द के साथ सांस लेने में थी दिक्कत, एम्स डॉक्टरों ने सर्जरी से दिया जीवन

भोपाल। एम्स भोपाल में 32 वर्षीय सागर निवासी मरीज की जटिल हृदय रोग का सफल इलाज मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (छोटे चीरे द्वारा) से किया गया है। यह मरीज छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के साथ एम्स भोपाल आया था। जांच के बाद चिकित्सकों ने पाया कि उसे एओर्टिक स्टेनोसिस नामक हृदय रोग है, जिसमें हृदय के एक वाल्व में गंभीर सिकुड़न आ जाती है। मरीज को कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) वार्ड में भर्ती किया गया, जहां हार्ट पोर्ट विधि द्वारा सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। इस अत्याधुनिक तकनीक में छाती की हड्डी काटे बिना, एक छोटे चीरे के माध्यम से सर्जरी की जाती है, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ होता है। यह विधि कास्मेटिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें छाती पर बड़ा घाव नहीं दिखता।

आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज

इस सर्जरी का पूरा खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया, जिससे मरीज को मुफ्त में उन्नत चिकित्सा सुविधा मिली। एम्स में इस योजना के तहत जटिल सर्जरी भी सुलभ और किफायती बनाई जा रही हैं। 

सर्जरी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण

इस सर्जरी को डाॅ. योगेश निवारिया के नेतृत्व में किया गया। उनकी सर्जिकल टीम में डा. एम. किशन, डाॅ. सुरेंद्र सिंह यादव, डाॅ. राहुल शर्मा, डाॅ. विक्रम वट्टी और डाॅ. आदित्य सिरोही शामिल थे। डाॅ. सुरेंद्र सिंह यादव ने इस उन्नत तकनीक में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। एनेस्थीसिया टीम से डाॅ. नागभूषणम ने भी सर्जरी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 


संबंधित समाचार