होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Accident : पत्नी की डिलीवरी कराने अस्पताल जा रहे पति की कार खंभे से टकराई, दो की मौत

Bhopal Accident : पत्नी की डिलीवरी कराने अस्पताल जा रहे पति की कार खंभे से टकराई, दो की मौत

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित हलालपुरा बस स्टैंड के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार अल्टो कार बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार चला रहे युवक और उसके साढ़ूभाई की मौत हो गई, जबकि पीछे वाली सीट पर बैठी गर्भवती पत्नी और मां समेत रिश्तेदार घायल हुई है। हादसा ओवरस्पीड होने के कारण हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार, महेंद्र सिंह मेवाड़ा पिता गुलाब सिंह मेवाड़ा (25) ग्राम मूंडला, थाना रातीबड़ में रहते थे और खेती किसानी करते थे। उनके साढ़ूभाई सतीश मेवाड़ा पिता रमेशचंद्र मेवाड़ा (26) बिलकिसगंज, जिला सीहोर के थे। महेंद्र मेवाड़ा की पत्नी बबली गर्भवती है। 

मंगलवार रात बबली को पेट में दर्द हुआ तो महेंद्र पत्नी बबली (22) और मां बताशी बाई (55) सहित बुआ प्रेमबाई (60) को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने पत्नी को दिखाया, लेकिन इलाज में देरी और पत्नी का दर्द बढ़ने के कारण वे पत्नी को लेकर बैरागढ़ स्थित निजी अस्पताल जाने के लिए निकले। घटना के समय अल्टो कार सतीश मेवाड़ा चला रहा था। 

कार में बुरी तरह से फंसे थे महेंद्र और सतीश 

हादसे के समय परिवार का एक अन्य रिश्तेदार अशोक मेवाड़ा ऑटो में बैठकर कार से पीछे चल रहा था। उसने पुलिस को बताया कि बबली को दर्द ज्यादा था। अस्पताल जल्दी पहुंचना था, इसलिए सतीश तेज रफ्तार से कार चला रहा था। अनुमान है कि रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार सामने से चिपटने के कारण महेंद्र और सतीश कार में बुरी तरह से फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें कार से निकाला गया था। 

अस्पताल पहुंचने की जल्दी में कार की बढ़ाई रफ्तार

बबली को दर्द अधिक होने के कारण अस्पताल जल्दी पहुंचना था। लिहाजा कार की रफ्तार अधिक थी। लालघाटी ओवर ब्रिज पार करने के बाद हलालपुरा बस स्टैंड के पास पहुंची, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी लोगों को गंभीर चोट आई थी। सभी को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर महेंद्र की मौत के करीब एक घंटे बाद उसकी पत्नी ने बेटी का जन्म दिया।


संबंधित समाचार