रायपुर : भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती जन्म शताब्दी समारोह पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदर्शनी लगी है. इस कड़ी में CM साय प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हुए है. जहां पर आज अटल जी कीजन्म शताब्दी समारोह पर प्रदर्शनी लगी है. सीएम साय ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. इस दौरान विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी कार्यक्रम में मौजूद है. जहां पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूरे परिसर को अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर और होर्डिंग्स से सजाया गया है.
अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता है : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है. जिसको पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है. इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके सपनों के आधार पर देश का विकास हो रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को सुशासन दिवस की बधाई. और कहा कि प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अटल परिसर बनेगा. प्रदेश के अंदर जितने भी नगरी निकाय, पंचायत निकाय परिषद है .सभी में अटल परिसर का भूमि पूजन करेंगे .
विपक्ष भी सुनते थे उनकी भाषण :
CMसाय ने संबोधन करते हुए कहा, आज सुशासन दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है. अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता है , वो जब पीएम थे तब मैं पार्लियामेंट में सदस्य था, तब उनसे करीब से मिलने का मौका मिला . उनके भाषण की अनूठी कला थी. विपक्ष के लोग भी उनके भाषण को सुनते थे .आज अटल जी को शत शत नमन करते है .
कामों को गिनाना असंभव :
CM ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा सिद्धांत की राजनीति की. कभी खरीद फरोख्त जैसा काम नहीं किया .यही वजह है कि एक वोट से उनकी सरकार गिर गई थी. उनके कामों को गिनाना असंभव है. इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अटल जी का नाम लिखा जाएगा. आज अटल जी को शत शत नमन करते है
विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का किया काम : रमन सिंह
अटल जन्म जयंती समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य का निर्माण कर तीन करोड़ जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया. इसके आगे उन्होंने ने कहा, अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ का निर्माण कर छत्तीसगढ़ वासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 50 हजार करोड़ रुपए से शुरुआत की. इसकी वजह से गांव-गांव में सड़क दिखाई दे रही है .
+