Bharat Jodo Yatra: तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपनी अंतिम चरण पर है. यात्रा के समापन में केवल 2 दिन ही बाकि है. राहुल गांधी 30 जनवरी को Bharat Jodo Yatra का समापन श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर करेंगे। यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद समाप्त होने जा रही है
2 DAYS TO GO!
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 28, 2023
Rahul Gandhi will soon hoist the Tiranga in Srinagar and officially end the #BharatJodoYatra.
Our deepest gratitude to crores of people across India for their unwavering solidarity.
We remain steadfast in our commitment towards India's united and bright future. pic.twitter.com/ipl9SK3x7q
देश के सभी राज्यों में फहराया जाएगा तिरंगा:
भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी राज्यों में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तो होगा ही साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा। कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने देश के नागरिकों के बीच राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश को फैलाया है। इसे एक ऐतिहासिक यात्रा और भारतीय राजनीति में निर्णायक बना दिया है।"
READ MORE: 45,000 रुपये में इंजीनियरिंग पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Latest News Videos देखें: