Bhanupratappur: उपचुनाव के लिए bjp ने केन्द्रीय चुनाव समिति की तरफ से नामों की घोषणा की है. ब्रम्हानंद नेताम को एक बार फिर मौका दिया गया है, वो 2008 में भानुप्रतापपुर में विधायक रह चुके हैं, जो चर्चा में बने हुए हैं, नेताम इस बार आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में हैं, जिसका फायदा bjp को मिल सकता है.
Congress भी अपने प्रत्याशियों के नाम जल्द कर सकते हैं ऐलान:
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम जरी कर सकते हैं सोमवार को बैठक में तिन नामों का पैनल हाईकमान को भेजा गया है. CM भूपेश बघेल ने बताया कि मुहर लगते ही नामों की सूची एक दो दिन में ही जरी कर देंगे.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण दिनांक:
नामांकन 10 नवम्बर से शुरू हो गया है जो 17 नवंबर तक चलेगा, इसके बाद नामांकन की जांच 18 नवंबर को की जाएगी। अगर किसी प्रत्याशी को नाम वापसी 21 नवंबर तक काट सकते हैं. फिर 5 दिसम्बर को मतदान होना है. जिसका मतगणना/परिणाम 8 दिसंबर को आना है.