होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BF7 Variant Case in India: कोरोना के जिस वैरिएंट से चीन में मचा है खलबली, भारत के इस राज्य में एक मरीज की हुई पुष्टि... क्या फिर बन सकती है लॉकडाउन की स्थिति..?

BF7 Variant Case in India: कोरोना के जिस वैरिएंट से चीन में मचा है खलबली, भारत के इस राज्य में एक मरीज की हुई पुष्टि... क्या फिर बन सकती है लॉकडाउन की स्थिति..?

BF7 Variant Case in India: एक बार फिर कोरोना दुनिया में कोहराम मचा रहा है, चीन में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF7 की वजह से रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.  जहां हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि न तो अस्पताल बचे हैं और न ही दवाइयां मिल पा रही है. श्मशान घाट में फिर वेटिंग लिस्ट वाली स्थिति चल रही है. 

इसी बीच BF7 का वेरिएंट भारत में भी पाया गया है. गुजरात के वडोदरा में भी BF7 का एक केस दर्ज कर लिया गया है. जहां एक NRI महिला इस वैरिएंट से संक्रमित बताई जा रही है. महिला के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.

READ MORE: केंद्र सरकार की अपील : राहुल कोरोना के बढ़ते संक्रमण देख यात्रा रोक दें, कांग्रेस का बयान : क्या गुजरात दौरे पर मोदी मास्क लगाए थे...?

गुजरात में ही कोरोना के  2 अन्य मामले:
गुजरात में  BF7 NRI महिला के में तो पाए ही गए हैं लेकिन दो और मामले सामने आए हैं जिनको लेकर कहा जा रहा है कि वे भी BF7 से संक्रमित हैं. लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. जिसके सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है. वैसे तो भारत में BF7 के मामले पहले भी पाए गए हैं, इसका एक केस अक्टूबर में दर्ज किया गया था. 

अब इस स्थिति को देखते हुए लोग इस बात से डरे हुए हैं कि अब फिर लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिलेगी या फिर स्थिति कण्ट्रोल की जा सकती है. 

READ MORE: एक बार फिर चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट...
 


संबंधित समाचार