होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Berasia News : दाल, रोटी, लप्सी की सैंपल रिपोर्ट के इंतजार में कार्रवाई अटकी

Berasia News : दाल, रोटी, लप्सी की सैंपल रिपोर्ट के इंतजार में कार्रवाई अटकी

भोपाल। बैरसिया की ग्राम पंचायत इजगिरी में आंगनबाड़ी के सात बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले में अब तक खाद्य विभाग की रिपोर्ट नहीं आई है। इस वजह से बच्चों की तबियत बिगड़ने की वजह का पता नहीं चला है। ऐसे में खाना देने वाले बालाजी स्व सहायता समूह पर भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। 

खाद्य विभाग ने 18 दिसंबर को ही दाल, रोटी और लप्सी के सैंपल जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिए थे। जिसके बाद से सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आखिर मध्याह्न भोजन में ऐसा क्या मिला था कि उसे खाने के बाद सात बच्चों को उल्टी-दस्त हो गए थे। जिला प्रशासन को मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 18 दिसंबर को आंगनबाड़ी में बच्चों को दाल-रोटी और आटे की मीठी लप्सी परोसी गई थी।

 जिसे खाने के बाद सात बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा का कहना है कि मध्याह्न भोजन बनाने वाले स्वसहायता समूह को हटा दिया गया था। अब रिपोर्ट आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल खाना खाने से कीर्तिका, नायरा, वैशाली, विराट, परी, ऋषभ और प्रिंस की तबीयत बिगड़ गई थी। जिनको चौबीस घंटे अस्पताल में उपचार दिया गया था।

जल्द ही सौंप दी जाएगी रिपोर्ट

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए नमूने की रिपोर्ट एक -दो दिन में में जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी। मामला बच्चों का होने की वजह से सभी खाद्य पदार्थों की जांच कराई जा रही है।


संबंधित समाचार