होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

बीएड अभ्यर्थियों को मिला अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक संघों का समर्थन, अपनी मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

बीएड अभ्यर्थियों को मिला अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक संघों का समर्थन, अपनी मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

रायपुर। सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत बीएड अभ्यर्थियों के समर्थन में अब अधिकारी -कर्मचारी संघ, राजपत्रित संघ और शिक्षक संगठन भी सामने आने लगे हैं। सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार से तूता में धरने पर बैठे बीएड अभ्यर्थियों को समर्थन देने अधिकारी कर्मचारी संगठन तथा राजपत्रित आधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा , शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे स्वयं पहुंचे। सरकार से अनुरोध करते हुए श्री वर्मा तथा श्री दुबे ने बीएड अभ्यर्थियों के योग्यता के अनुरूप समायोजन की मांग की।

  बीएड अभ्यर्थियों की सरकार से अपील:

1. बीएड धारक शिक्षकों का समायोजन सुनिश्चित किया जाए।
2. सेवा समाप्ति के अन्यायपूर्ण आदेश पर तुरंत रोक लगाई जाए।
3. सभी शिक्षकों को न्यायपूर्ण अवसर और सम्मान दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि बीएड उपाधि धारा सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने तूता धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। धरना देने से पहले वे अपनी मांगों को लेकर सरगुजा से रायपुर तक पद यात्रा भी निकाल चुके हैं। उनकी प्रमुख मांग सेवा सुरक्षा है। 

 ये है मामला:

धरने में बैठे सहायक शिक्षकों का कहना है कि हमारी नियुक्ति भारत सरकार के राजपत्र और छत्तीसगढ़ सरकार के भर्ती नियम के आधार पर हुई थी। अगर गलत विज्ञापन निकाला जाता है। एनसीटीई के द्वारा गलत नियम बनाया जाता है तो उसकी सजा हमें क्यों दी जा रही है। अगर हमें नौकरी से निकाल दिया जाएगा तो हमारा पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। हम सबने लगातार जन प्रतिनिधि से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा है लेकिन हमारी बातों को सरकार के द्वारा अब तक नहीं माना गया है। हम सब ने अपनी नौकरी छोड़कर इस नौकरी पर आए थे अब हम उस नौकरी पर फिर से नहीं जा सकते।


संबंधित समाचार