होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जंगल में मवेशी चराने गया था ग्रामीण : भालू ने किया हमला, बुरी तरह जख्मी

जंगल में मवेशी चराने गया था ग्रामीण : भालू ने किया हमला, बुरी तरह जख्मी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला करतला वन परिक्षेत्र के चार मार इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मार गांव का रहने वाला फुलेश्वर राठिया मवेशियों को लेकर जंगल गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के परिजन ने बताया कि आसपास के लोगों से इस मामले की जानकारी हुई। इसके बाद फोन कर एंबुलेंस से पीड़ित को करतला अस्पताल लाया गया।

पीड़ित के परिजनों इसकी जानकारी वन विभाग को दी। इस पर विभाग ने संज्ञान लिया। डिप्टी रेंजर गजाधर राठिया ने बताया कि पीड़ित को उपचार के लिए प्रारंभिक सहायता राशि दी गई है। कोरबा जिले में पर्याप्त जंगल मौजूद हैं और उतनी ही संख्या में जंगली जानवर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। वन विभाग के जानकारों का कहना है कि जंगली जानवरों को अपने इलाके में दूसरों की दखल बिल्कुल पसंद नहीं है। इसलिए बार-बार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि समय के साथ लोग इस सच्चाई को समझेंगे और जंगल के भीतर जाने से बचेंगे।


संबंधित समाचार