IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स 10 वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनने में सफल रही. और फिर अब चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी टीम अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीतेगी। चेन्नई अब तक धोनी की कप्तानी में चार ख़िताब जीत चुकी है. वहीँ महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 के खिताबी मुकाबले के जरिए अपना 250 वां आईपीएल मैच खेलेंगे।
BCCI ने दिया ट्रिब्यूट:
इस मैच से पहले BCCI ने एमएस धोनी को ट्रिब्यूट दिया है. और एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में पिच क्यूरेटर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक सभी ने धोनी के बारे में बात कही है उनके साथ बिताए लम्हों को साझा किया है. बड़े से लेकर छोटे तक सभी फैंस रहे सभी ने धोनी से जुड़ी अपनी अपनी यादें शेयर की है.
Wholesome and full of Feels 🫶
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2023
Not just a Leader - an Emotion 🤗
Everyone is an 𝗠𝗦 𝗗𝗵𝗼𝗻𝗶 fan 😃#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/bUtdnEQX1s
read more : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- प्रधानमंत्री नए संसद भवन के उद्घाटन को समझ रहे राज्याभिषेक