BBC India: आज गुरुवार 13 अप्रैल को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ED ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बताया कि बीबीसी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह पहली बार है जब बीबीसी के खिलाफ भारत में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है.
फरवरी में आयकर विभाग ने दफ्तर में की थी छापेमारी:
बता दें इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली स्थित बीबीसी दफ्तर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारीयों ने छापेमारी की थी. इसके साथ ही दफ्तर से जुड़ी दस्तावेजों को भी जाँच किया था. जिसके बाद आयकर विभाग ने एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में बीबीसी की जांच करने की बात कही थी. अब आज 13 अप्रैल को ईडी ने इसी मामले में बीबीसी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून तहत मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों के अनुसार ED ने फेमा के तहत कंपनी के कुछ अधिकारीयों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने को भी कहा है.
READ MORE: प्रियंका के साथ बस्तर में बड़ा संदेश देने की कोशिश, जानिए क्या होगी कार्यक्रम की रूपरेखा
Watch Latest News Video: