BBC documentary: प्रधानमंत्री मोदी पर बने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर मचा बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस मामले में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने एस जयशंकर के सामने BBC दफ्तरों में हुए IT सर्वे का मुद्दा उठाया है. इस दौरान उन्होंने कहा मैंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री नहीं देखि है पर यूके और भारत की प्रतिक्रियाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि भारत में काम करने वाले समस्त संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.
India and the UK stand united as friends and partners.
— James Cleverly🇬🇧 (@JamesCleverly) March 1, 2023
We are working together for the benefit of both our great nations 🇬🇧🇮🇳
@DrSJaishankar pic.twitter.com/mBvITvx2wf
read more: मनीष सिसोदिया के 18 विभागों को गहलोत और राजकुमार को दिया गया, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
Watch Latest News Video: