Basant Panchami 2025 :: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस साल बसंत पंचमी 02 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इतना ही नहीं इस खास दिन से वसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है, जिसे श्री पंचमी या सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में वसंत पंचमी के पर्व का विशेष महत्व है। आपको बता दें कि 02 फरवरी को शनिदेव 30 साल बाद वसंत पंचमी पर अपनी स्वराशि कुंभ में रहते हुए शश राजयोग नाम का योग बना रहे हैं। वसंत पर शश राजयोग बनने के कारण कुछ राशियों की किस्मत रातों रात बदल जाएगी। इसके साथ ही अपार सफलता के द्वार भी खुल जाएंगे। तो चलिए जानते है कौन सी है वो राशियां ....
पंचांग के अनुसार, इस साल यह पर्व 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत सुबह 9:14 से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 3 फरवरी को सुबह 6:52 पर होगा। उदय तिथि के अनुसार, 2 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।
वृषभ राशि
वसंत पंचमी पर शश राजयोग का बनना वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा और शुभ साबित हो सकता है। शनिदेव का आपकी राशि के दसवें भाव यानी कर्म के भाव में गोचर हुए हैं। ऐसे में जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हे नया अवसर मिल सकता है। करियर-कारोबार में अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हे नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जो लोग व्यापार से संबंधित हैं उन्हें कोई अच्छी डील प्राप्त हो सकती है। नई योजनाएं रंग ला सकती है। अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है जिसे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रह सकती है। सुखों की प्राप्ति और मकान-वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है।
मकर राशि
वसंत पंचमी पर शनि के द्वारा बना शश राजयोग काफी प्रभावी और लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। लाभ के अवसरों में भारी वृद्धि हो सकती है। शनिदेव मकर राशि के जातकों की कुंडली के दूसरे भाव में संचरण कर रहे हैं। ऐसे में आपको इस दौरान अच्छा खासा धन प्राप्त हो सकता है। परेशानियों का अंत हो सकता है। आपकी परेशानियों का अंत होगा जिससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आपकी सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति होगी। सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए वसंत पंचमी और शश राजयोग का बनना किसी वरदान से कम नहीं है। यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बन रहा है। लग्न भाव में शश राजयोग का बनना आपके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और आय में इजाफा देखने को मिल सकता है। कारोबार करने वाले जातकों को कोई नई डील हासिल हो सकती है। लाभ के अवसरों में वृद्दि होगी समाज में मान-सम्मान मिलेगा। उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है।