होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

चाय बेचने वाले का खुलवाया बैंक खाता और 1.65 करोड़ कर दिया ट्रांजेक्शन, मनी ट्रेलिंग पर पुलिस कर रही जांच 

चाय बेचने वाले का खुलवाया बैंक खाता और 1.65 करोड़ कर दिया ट्रांजेक्शन, मनी ट्रेलिंग पर पुलिस कर रही जांच 

रिपोर्टर - आनंद नारायण ओझा 
दुर्ग।
महादेव सट्टा एप से जुड़े कुछ लोगों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सुपेला थाना पुलिस के मुताबिक तथाकथित दो पत्रकार गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा द्वारा चाय बेचने वाले के नाम से बैंक खाता खुलाया गया और खाते में 1.65 करोड़ रूपये का ट्रांजैक्शन कराया गया। 

चाय बेचने वाले व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का लालच देकर यह काम किया गया है। पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है कि यह ट्रांजेक्शन किस आधार पर किया गया है। मनी ट्रेलिंग और महादेव सट्टा से जोड़कर इसकी जांच की जा रही है। बहरहाल आगे की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।  दोनों युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 


संबंधित समाचार