होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ban on film pathan : फिल्म पठान को लेकर अब छत्तीसगढ़ में गर्म हुआ मामला, राज्य में शिवसेना ने की मूवी बैन कराने की मांग

ban on film pathan : फिल्म पठान को लेकर अब छत्तीसगढ़ में गर्म हुआ मामला, राज्य में शिवसेना ने की मूवी बैन कराने की मांग

ban on film pathan :  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर देश भर के अलग- अलग राज्यों में विरोध शुरू हो चूका है। फिल्म के गाने बेशर्म रंग  गाने पर आपत्ति जताई है इस गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ो में डांस करते हुए दिखाया गया है।

READ MORE : भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने की अभिमन्यु ईश्वरन की तारीफ, रोहित शर्मा की जगह उतरेंगे मैदान मे

जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। और देश के अलग- अलग हिस्सों में बजरंग दल और शिव सेना का विरोध भी जारी है। फिल्म पठान को गुजरात को बैन कराने की मांग की जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने कहा है की गुजरात में फिल्म रिलीज हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थियेटर मालिक जिम्मेदार होंगे इनका कहना है। की भगवा को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म के किसी गाने को बेशर्म रंग का नाम दिया गया है। ये बवाल अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। यहां शिवसेना ने इस फिल्म के गाने और दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों पर आपत्ति जताई है। चेतावनी भरे लहजे में शिवसेना छत्तीसगढ़ ने एक लेटर जारी किया है, बात न माने जाने पर खुद कार्रवाई करने की बात कही गई है। शिवसेना छत्तीसगढ़ संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने एक खत, फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट वालों को भेजा है।

READ MORE : दिल्ली में कहर बनकर टूटी निर्भया के लिए 16 दिसम्बर की काली रात, घटना ने पुरे देश को कर दिया था शर्मसार

उन्होंने कहा है की हमें बेशर्म रंग गाने पर आपत्ति है, इसमें अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस गाने को हटाकर ही हम ये फिल्म रिलीज होने देंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो यहां ये फिल्म लगने नहीं दी जाएगी हम इसकी अपील भी कर रहे हैं।

आरोपियों को सजा मिलने के बाद निर्भया की माँ ने इसे न्याय की जीत बताया था।              

latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार