रायपुर : प्रदेश के कांग्रेस पार्टी में जल्द ही जोगी परिवार की वापसी होने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस कड़ी में रेणु जोगी ने JCCJ के कांग्रेस में विलय के लिए एक चिट्ठी लिखी है। दरअसल कांग्रेस प्रवेश के लिए बनी कमेटी की बैठक होगी। ये बैठक विलय पर फैसले के लिए इस माह के अंत में होगी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, पत्र की कॉपी PCC प्रभारी सचिन पायलट को भेजी है, वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देंगे, उनसे चर्चा भी करेंगे। सबकी सहमति से इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
सदन में भी उठाएंगे मुद्दा : बैज
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने फिर नक्सल ऑपरेशन पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में बैज ने कहा कि, नक्सल ऑपरेशन के नाम पर सरकार निर्दोष आदिवासियों को मार रही है। च लोग सुरक्षाबलों की गोलियों से घायल हुए हैं। नक्सलियों के नाम पर चार निर्दोष लोगों को मार दिया गया। इसके साथ ही घर में मौजूद बच्ची को भी गोलियों का शिकार बनाया गया है। टारगेटेड एनकाउंटर पर हमेशा हमने सुरक्षाबलों को बधाई दी। लेकिन नक्सलियों के नाम पर निर्दोष लोगों को मारने के पक्ष में नहीं हैं। कांग्रेस इसका विरोध करती है, सदन में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
पार्टी जो निर्णय लेगी हमें मंजूर : मंत्री डहरिया
इसके अलावा इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने अपने बयान में कहा कि, रेणु जोगी की वापसी पर पहले भी सहमति बन गई थी। अब अपनी पार्टी के विलय के लिए उन्होंने पत्र लिखा है। पार्टी उनकी वापसी पर जो निर्णय लेगी हमें मंजूर होगा। कांग्रेस की कमेटी और वरिष्ठ नेता इस संबंध में निर्णय लेंगे।