Mauni Amavasya : हिन्दू धर्म में अमावस्या का बड़ा महत्व है। इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को पड़ रहा है। मौनी अमावस्या के दिन पर पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करने से तीन पीढ़ी के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं, साधक यानी व्यक्ति पर पितरों की कृपा बरसती है। इस दिन कुछ खास योग भी बन रहे है। जिसके चलते कुछ राशियों की किस्मत रातों रात बदल जायगी। हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन कुछ चीज़ो को करने से बचना चाहिए, नहीं तो कई तरह की परेशानी हो सकती है। तो चलिए जानते है क्या है वो चीज़े ...
मौनी अमावस्या पर न करें ये काम
तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए.
तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
किसी से वाद-विवाद से परहेज करना चाहिए.
मांस-मदिरा या प्याज-लहसुन नहीं खाना चाहिए.
देर तक नहीं सोना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए.
बाल या नाखून नहीं काटने चाहिए.
अमावस्या पर नकारात्मक विचारों से आपको दूर रहना चाहिए.
शराब का सेवन करने से बचें
मौनी अमावस्या का महत्व
मौनी अमावस्या के दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान विष्ण, मां लक्ष्मी के पूजन और स्नान दान के साथ-साथ पितरों का तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है. इस दिन पितरों का पिंडदान और तर्पण करने से उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है. इस दिन व्रत भी रखा जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि मौनी अमावस्या का व्रत करने से समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.