होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Avatar 2 Review:  फिल्म अवतार 'The Way of Water' का सफल रहा इन्तजार, काफी पसंद की जा रही जेम्स कैमरून की ये मूवी 

Avatar 2 Review:  फिल्म अवतार 'The Way of Water' का सफल रहा इन्तजार, काफी पसंद की जा रही जेम्स कैमरून की ये मूवी 

Avatar 2 Review: हॉलीवुड की फिल्म अवतार 2 The Way of Water का लोग बेसब्री से इन्जार कर रहे थे जो अब खतम ये फिल्म सिनेमगारों में आ चुकी है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, फिल्म के विजुअल से लेकर हर चीज़ लोगों द्वारा फिल्म में पसंद किया जा रहा है. जेम्स कैमरून (James Cameron) के फिल्मो की खासियत है कि वो अपने फिल्मों के जरिए सिनेमाई दुनिया और अनूठी कहानियों को रचते हैं वह किसी और के कल्पना के बहार ही होता है. 

READ MORE:श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई

बात करें फिल के रिव्यु की तो, 
फिल्म ‘अवतार – Avatar The Way of Water’ का पहला पार्ट अवतार को जेम्स कैमरून ने 13 साल पहले सिनेमाई पर्दे पर पैनडोरा के अनूठे संसार को एक बेहद अलहदा अंदाज में दिखाने का करिश्मा कर चुके हैं, जिसमें इस बार जंग पानी के भीतर लड़ते हुए दिखाई गई जिसे बेहद ही हैरतअंगेज ढंग से पेश किया गया है।

इस टेक्नोलॉजी का ऐसा खूबसूरत संगम वाले फिल्म को बड़े पर्दे पर थ्री डी फॉर्मेट में देखने का मजा ही कुछ और होगा यह फिल्म 3.12 घंटे का है जिमें लास्ट तक पब्लिक को बांध कर रखने का जादू देखा गया है. 

READ MORE:राजस्थान में हुए शादी समारोह के दौरान बम ब्लास्ट में रोज आ रही रिश्तेदारों की शव अब तक 31 लोगों की गई जान

और अगर बात करें फिल्म के कमाई की तो, 
बता दें फिल्म ने पहले ही अडवांस बुकिंग करोड़ों रूपए कम ली है. लोगों ने इस फिल्म के लिए ट्रेलर देखकर ही एक महीने पहले ही अपनी अडवांस बुकिंग कर ली थी. जिसमें सिर्फ एडवांस बुकिंग में  फिल्म ने महज 20 करोड़ का करोबार भी कर लिया है। जेम्स कैमरून की काल्पनिक दुनिया लोगों के जहन पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। बता दें इस फिल्म को बड़े बड़े बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक हर कोई देखकर बस दंग ही रह गए हैं

READ MORE:  सिद्धिविनायक अस्पताल का लाइसेंस हुआ रद्द, डॉक्टर्स की लापरवाही से 10 माह के बच्चे शिवांश की हुई थी मौत

latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार