रिपोर्टर - अक्षय कुमार साहू
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा प्रदेश किसान संघ के बैनर तले चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला किसान संघ के बैनर तले किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की गई। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने रायपुर पदयात्रा करते हुए राजधानी की ओर कूच कर रहे थे इस दौरान कृषि उपज मंडी के समीप ही पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को हिरासत में ले लिया। अपने चार सूत्री मांगों को लेकर लगभग 3 घंटे तक किसानों ने कृषि उपज मंडी में बैठकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन की समझाईश के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।
राजनांदगांव शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा प्रदेश किसान संघ के बैनर तले आयोजित की गई,जहां अपनी चार सूत्री मांगों जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किस्त का भुगतान किया जाए, धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपए की वृद्धि का लाभ देते हुए 3217 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाए, धान खरीदी अवधि में कटौती न करते हुए 13 फरवरी तक धान खरीदा जाए और रबी धान को हतोत्साहित करना बंद करें की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री निवास तक इस यात्रा के लिए निकले किसानों को कृषि उपज मंडी परिषद में ही पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका गया,लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शन के बाद मामला शांत हुआ।वही संबंध में जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने बताया कि लगातार प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अपनी चार मांगे हम मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं। मिलने के लिए समय भी मांगा गया था लेकिन उधर से कोई भी जवाब नहीं मिला तो हम भी बेबस होकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा कर रहे हैं जिसमें हमारी चार सूत्रीय मांगे शामिल जिसको लेकर प्रदर्शन करते हुए यात्रा निकाली जा रही है।
धरना प्रदर्शन और यात्रा को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि किसान संघ जो है, चार मांगों को लेकर किसानों को समझाइए दी गई है और किसानों को अन्य जानकारी दी गई जिसके बाद किस सहमत हुए हैं। दो गाड़ियों में लगभग 10 किसान रायपुर जाएंगे और जो उनकी मांग है उसको वहां पर सौंपेंगे।
सुदेश टीकम (संयोजक जिला किसान संघ)
संजय अग्रवाल (कलेक्टर राजनांदगांव)