होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Atiq Ashraf murder case: अतीक अशरफ हत्याकांड में सांसद कपिल सिब्बल ने उठाए 8 जायज सवाल, पूछे रात 10 बजे मेडिकल...मीडिया से बात..? 

Atiq Ashraf murder case: अतीक अशरफ हत्याकांड में सांसद कपिल सिब्बल ने उठाए 8 जायज सवाल, पूछे रात 10 बजे मेडिकल...मीडिया से बात..? 

Atiq Ashraf murder case: प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की खुले आम तीन लड़कों ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हत्या कर दी गई इस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आठ जायज सवाल खड़े किए हैं. सिब्बल ने पूछा देर रात मेडिकल जाँच, पुलिस की ओर से रात में मीडियाकर्मी को आने की अनुमति देना और तीनों हत्यारों का सरेंडर करना जैसे सवाल पूछे हैं.

सिब्बल के सवाल: 
17 अप्रैल सोमवार को कपिल सिब्बल ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्विट करते हुए लिखा है "मिटाने की कला, अजीब बात है- बिना किसी इमरजेंसी के रात 10 बजे मेडिकल चेकअप के लिए ले गए, पीड़ितों को चलवाया, मीडिया से बात करने दिया. तीन हत्यारे तीनों एक दूसरे को नहीं जानते तीनों के पास 7 लाख से ऊपर के हथियार, प्रशिक्षित शूटर और फिर तीनों भागने की कोशिश भी नई की सरेंडर कर दिया. 


 
READ MORE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तहत रायपुर पंडरी में की 6 बड़ी घोषणाएं

Watch Latest News Video: 

https://www.youtube.com/watch?v=YbyyxPZOyFg&t=32s

 


 


संबंधित समाचार