Atiq- Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा!, शूटर्स ने ठहरे होटल में लिखाया था गलत पता 

Atiq- Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा!, शूटर्स ने ठहरे होटल में लिखाया था गलत पता 

Atiq- Ashraf Murder Case:  माफिया अतीक-अशरफ अहमद के हत्या करने वाले तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक अहम खुलासा किया है. शूटरों के पास चार मोबाइल नंबर  चला है जिसमें से लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य भी शामिल है, एसआईटी को इन नंबरों की कॉल डिटेल मिल चुकी है, अब अधिकारी इसके जरिये सभी करतूतों का भंडाफोड़ करेगी। 


एसआईटी ले रही केस से जुड़े सभी लोगों के बयान:
SIT की टीम जांच के लिए केस से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज कर रही है. इसके तहत अब तक 24 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया जा चूका है. इनमें पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मी, पोस्टमार्डम करने वाले डॉक्टर समेत अन्य शामिल है. इस मामले में पहले ही घटना पर उपस्थित पुलिसकर्मी के बयान लिए जा चुके हैं. 

आधार कार्ड में था गलत पता:
शूटर रुकने के लिए जिस होटल में अपना नाम पता बताये थे और आधार कार्ड दर्ज दिखाए थे उसमें तीनों नाम पिता का नाम तो सही था लेकिन पता सभी का चित्रकूट लिखा हुआ था. पुलिस अब उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो शूटरों को फर्जी आधारकार्ड बनाने में मदद की थी. 


READ  MORE : 231 भारतीयों को सूडान से लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अबतक 2100 व्यक्ति निकले सुरक्षित

Watch Latest News Video: 

https://youtube.com/live/aXPNSxPI8DE

 


संबंधित समाचार