होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं इंशाअल्लाह एक्सरसाइज करता हूं....

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं इंशाअल्लाह एक्सरसाइज करता हूं....

Atiq Ahmed Murder Case:  15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस इस मामले की जाँच पर लग गई है इस हत्याकांड की जाँच के लिए तीन SIT की टीम बैठे गयी है.  आज 18 अप्रैल को माफिया की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है. जिसमें वो किसी मुस्लिम साहब क धमकी भरा मैसेज किया है हालाकिं अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है की यह गुड्डू मुस्लिम है या नहीं. अतीक अहमद की यह मैसेज उस समय की है जब वह साबरमती जेल में था. जिसमें वह किसी मुस्लिम साहब को संबोधित करते हुए धमकी दे रहा है और पैसा देने को कह रहा है. 

यह चैट 7 जनवरी 2023 की है जिसमें अतीक अहमद कहता है कि मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया लेकिन सबसे जायदा फायदा तुम्हारे घर ने उठाया, गलियों का प्रयोग... आज लोग हमारे खिलाफ FIR दर्ज करा रहे हैं और पुलिस के संरक्षण में काम कर रहे हैं. 

अतीक आगे लिखता है आपको आखिरी बार समझा रहा हूं बहुत जल्दी सारे हालत बदल रहे हैं. मैंने सब्र कर लिया है, मेरे लड़के वकील डॉक्टर नहीं बनेगे सिर्फ हिसाब होना है और इंशाअल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा.

इसके बाद अतीक अहमद ने कहा कम लफ्जों में ज्यादा बात समझ लो तो अच्छा होगा. मैं अभी मरने वाला नहीं हूं इंशाअल्लाह. एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं. बेहतर है आकर हमसे मिल लो. चैट के आखिर में लिखा है- अतीक अहमद, साबरमती जेल, अहमदाबाद.


 
READ MORE: समलैंगिक विवाह को मिलेगी कानूनी मान्यता ?, मामले में सुनवाई जारी, पढ़िए अब तक के अपडेट

Watch Latest News Video: 

https://www.youtube.com/watch?v=fGi316dvBZg

 


 


संबंधित समाचार