होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Atiq Ahmed jail will be changed:  बदली जा सकती है अतीक अहमद की जेल,  माफिया को साबरमती से इस स्थान पर किया जा सकता है शिफ्ट...

Atiq Ahmed jail will be changed:  बदली जा सकती है अतीक अहमद की जेल,  माफिया को साबरमती से इस स्थान पर किया जा सकता है शिफ्ट...

Atiq Ahmed jail will be changed:  उमेश पाल अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद की जेल बदली जा सकती है. पूर्व सांसद को गुजरात की साबरमती जेल से हटाकर अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. गोपनीय जांच के आधार पर अतीक अहमद की जेल बदलने का फैसला हो सकता है.

 जांच की गोपनीय  रिपोर्ट प्रयागराज के सरकारी अमले ने यूपी सरकार को भेजी है.  इस रिपोर्ट में हुए खुलासों पर मुहर लगाते हुए अतीक अहमद की जेल बदलवाने की सिफारिश की गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद की जेल बदले जाने और उसे दिल्ली की तिहाड़ से शिफ्ट किए जाने की अनुमति मांगी जाएगी.

 तीन फ़ोन का करता था इस्तेमाल: 

बता दें,  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल भेजा गया था. जांच के बाद पता चला था कि अतीक अहमद साबरमती जेल में तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जेल में माफिया का रोजाना उसका दरबार सस्ता है प्रयागराज और अन्य जगहों से आने वाले ज्यादातर लोगों को बिना लिखा पढ़ी और एंट्री के ही जेल जाने की छूट होती थी. बाहर से आने वाले तमाम लोगों के रहने खाने और नहाने धोने की व्यवस्था चयन नहीं की जाती थी अतीक अहमद ने साबरमती जेल को होटल और धर्मशाला में तब्दील कर रखा था अतीक अहमद अपने दफ्तर और घर की तरह लोगों से मुलाकात करता था और मोबाइल फोन पर निर्देश भी देता था.

Read More: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों का नाम बदला, भड़का विदेश मंत्रालय

Watch Latest News Videos: 


 


संबंधित समाचार