रिपोर्टर - सूरज सिन्हा
बेमेतरा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज बेमेतरा दौरे पर रहे जहां उन्होंने बेमेतरा रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी। इससे पहले ग्राम पथर्रा में एथेनॉल प्लांट के खिलाफ चल रहे आंदोलन में रोककर आंदोलनकारीर्यों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगो से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बेमेतरा से मेरा पुराना लगाव है। यहां मैंने लंबे समय बिताए हैं। यहां कॉलेज में पढ़ाई किया है। तो आज कवर्धा जाते समय यहां रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की बधाई प्रेषित किया।