जम्मू कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान होना हैं. जिसमें आज 415 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. इस कड़ी में आज जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर मतदान होगा. जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के सात जिलों के लगभग 40 सीटों पर आज मतदान होना है. और आज शाम 6:00 बजे तक यहां पर वोट डाले जाएंगे.
वहीं आखिरी चरण के मतदान में 415 उम्मीदवारों के भाग्य का जा फैसला होगा. इसके साथ ही आज , मतदान केंद्र में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. और राजमार्गों व सड़कों पर आने-जाने की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया है.
यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के द्वारा जम्मू और घाटी के आसपास के विभिन्न मतदान केंद्रों में क्षेत्र पर नियंत्रण रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.वहीं इससे पहले दो चरण का चुनाव 18 और 25 सितंबर हो चुके हैं. वहीं आज बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने आएंगे. इसके बाद इसका मतगणना 8 अक्टूबर को किया जाएगा.