होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 7 जिले के 24 सीटों पर होगी वोटिंग

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 7 जिले के 24 सीटों पर होगी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. पहले चरण में 7 जिले की 24 सीटों पर आज वोटिंग होगी. मतदान के लिए इसकी सभी तैयारियां भी अब पूरी हो गई है. इस बीच कश्मीर घाटी के चार जिलों में और जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों में आज वोट डाला जाएगा. इस 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान पर उतरे हुए हैं. 

लाखों की संख्या में करेंगे मतदान:

जिसमें से 90 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हुए है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे पहले चरण के चुनाव में 23.27 लाख वोटर के द्वारा वोट डाला जाएगा. इसके साथ इस वोटिंग के लिए 2376 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें लाखों की संख्या में मतदाता मतदान करेंगे.

इन जिलों में मतदान जारी: 

जानकारी में मुताबिक जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. महबूबा की बेटी इल्तिजा समेत 219 उम्मीदवार इस दौरान चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा शोपियां में भी में मतदान जारी है.सूत्रों के मुताबिक यहां पर आर्टिकल 370 हटने के बाद पहले विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. 
 


संबंधित समाचार