होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ashok Gehlot read the wrong budget : CM अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराना बजट, विपक्ष के हंगामे के बाद मांगी माफ़ी

Ashok Gehlot read the wrong budget : CM अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराना बजट, विपक्ष के हंगामे के बाद मांगी माफ़ी

Ashok Gehlot read the wrong budget :   राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट पढ़ा है। जिसके बाद सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गलती के अहसास के बाद सदन में माफ़ी मांगी है।

READ MORE : नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयररिंग फीचर को किया बंद , भारत में मार्च के अंतिम तक शेयरिंग फीचर हो सकता है रोलआउट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में लगभग 6 मिनट तक लगातार पुराना बजट पढ़ा है। तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आकर CM के कान में कुछ कहा और मुख्यमंत्री एकदम से चुप हो गए जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया हो और इस पर जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। CM गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो माफी मांगी। उन्होंने कहा, जो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी फील करता हूं। विपक्षी सदस्य भारी हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए थे। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है।

READ MORE : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिद्धार्थ और कियारा के वरमाला की विडियो, लोगों ने लुटाया प्यार आप भी देखें विडियो

भारी हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया और अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो CM अशोक गहलोत ने सफाई दी। कहा, 'बजट भाषण की इस कॉपी में फर्क हो तो बताइए। एक एक्स्ट्रा पेज लग गया गलती से। मैं एक पेज गलत पढने लग गया। लीक होने का सवाल कहां से आ गया?'इस पर भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। BJP CM के माफी मांगने पर अड़ी रही। सदन की कार्यवाही दोबारा स्थगित करनी पड़ी। राजस्थान में पहली बार बजट भाषण के दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित की गई, पहली करीब आधे घंटे के लिए, फिर 15 मिनट के लिए। BJP विधायकों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया तो हंगामा बढ़ने लगा तो स्पीकर ने 11 बजकर 12 मिनट पर आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Latest News Videos देखें: 

 


संबंधित समाचार