Ashok Gehlot Covid Positive: करोना कि बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसके चपेट में आ गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि "पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 संक्रमित हो गया हूं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन में निवास से ही कार्य करूंगा. आप सब भी सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें".
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023
वसुंधरा राजे भी हुई संक्रमित:
सीएम गहलोत के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई है उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि "कोविड-19 जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रुप से आइसोलेशन में हूं जो लोग मेरे संपर्क में रहे वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें".
कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 4, 2023
चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।
राजनीतिक गलियारों में बढ़ी बेचैनी:
सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कोरोनावायरस के उपाय जाने के बाद उनसे मिलने वाले नेताओं के बीच बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में वसुंधरा राजे खुद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक में शामिल हुई थी जहां पर उनके साथ कई अन्य नेता भी शामिल थे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सूरत गए हुए थे जहां उनकी के नेताओं से मुलाकात हुई थी राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस सामने आ रहे हैं कई नेता कोरोनावायरस हो चुके हैं.
Watch Latest News Videos: