Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र मोदी सरकार पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने शराब से होने वाली मौत के बारे में बीजेपी सरकार पर तीखा तंज किया है. Asaduddin Owaisi ने ट्विट कर कहा है कि बीजेपी शादी की उम्र बढ़ाना चाहती है वहीं शराब पीने के उम्र घटाना चाहती है. शराब एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है. यह केवल सरकार के टैक्स रेवेन्यू तक सीमित नहीं है.
For short-term revenue gains, govt is playing with India’s future. BJP wants to increase marriage age to 21 but reduce minimum age for alcohol. Studies show higher minimum drinking age saves lives. Alcohol’s a public health issue & not just about individual choice or tax revenue pic.twitter.com/UdoJU9XiR3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 17, 2023
READ MORE: एक्सीडेंट के बाद पहली बार सामने आया ऋषभ पंत का बयान, वापसी को लेकर कही बड़ी बात
असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्विट:
युवा शराब की ओर बढ़ रहे हैं जिसपर ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि "अल्पकालिक राजस्व लाभ के लिए, सरकार भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बीजेपी शादी की उम्र 21 साल करना चाहती है लेकिन शराब के लिए न्यूनतम उम्र घटाना चाहती है. अध्ययनों से पता चलता है कि उच्च न्यूनतम पीने की उम्र जीवन बचाती है। शराब एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है और न केवल व्यक्तिगत पसंद या कर राजस्व के बारे में. "
latest news video यहाँ देखें: