भोपाल : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान निधि योजना के तहत 2100 रुपये हर माह देने का वादा किया है। इस योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली की महिला उठा सकेगी। जिसके लिए उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
रजिस्ट्रेशन शुक्रवार (13 दिसंबर) से होंगे शुरू
दरअसल,आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान निधि योजना की राशि एक हजार से 2100 रुपये करने का फैसला लिया है। हालांकि यह राशि चुनाव जितने के बाद जारी की जाएगी। फ़िलहाल 'महिला सम्मान निधि योजना' के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू जो जाएंगे।