arijit singh live concert : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 25 मार्च को बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के गानों पर उनके फैन्स झूमते रहे है।
READ MORE : सुर्ख़ियों में है मोदी सरनेम पर दिए गए बयान, बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का एक पुराना ट्वीट हुआ वायरल
उनकी बैंड टीम अपनी जादुई म्यूजिकल बिट्स के साथ बॉलीवुड सॉन्ग को स्टेज पर रीक्रिएट कर रही थी। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनके गानो को इंजॉय किया तो कुछ लोगों का दुर्व्यवहार भी देखने को मिला जिससे सिंगर की नाराजगी भी देखने को मिली और उन्होंने जनता पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की स्टेज रैंप के आसपास मौजूद हजारों की भीड़ लगातार हूटिंग कर रही थी।
अरिजीत सिंह से ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की जा रही थी। भीड़ के बीच बने रैंप में जब अरिजीत गाना गाते हुए पहुंच रहे थे तो लोगों की हूटिंग की वजह से बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का ध्यान भटक रहा था। पहले तो उन्होंने इग्नोर करते हुए परफॉर्म किया। फिर उन्होंने शो बीच में कुछ देर के लिए रोका और लोगों को सख्त अंदाज में समझाइश दी।
Latest News Video देखें: