UGC NET December 2024 Registration: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते है वे 10 दिसंबर से पहले आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर सकते है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 19 नवंबर 2024 से शुरू हो गए है।
यूजीसी नेट की दिसंबर सत्र की परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक किया गया है। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) होगी। जो 85 विषयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा थिति और केंद्र दिसंबर माह में जारी की जाएगी।
यूजीसी नेट के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 19 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024
फॉर्म में सुधार की तिथि: 12-13 दिसंबर 2024
परीक्षा की अवधि: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट दिसंर 2024 परीक्षा के लिए जनरल/ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा.