Apple Store Delhi Open: एप्पल का स्टोर भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में खुला तो वहीं आज दिल्ली के साकेत में इसका स्टोर खोला गया. इसकी ग्रैंड ओपनिंग सलेक्ट सिटी वाक मॉल साकेत में हो चुकी है. इसकी ओपनिंग एप्पल के सीईओ टीम कुक ने खुद की है. इसके पहले कल मुंबई में इसकी ओपनिंग गई. इस दौरान टीम कुक ने खुद लोगों का स्वागत हाथ जोड़कर किया.
टीम कुक से मिलने और एप्पल स्टोर को देखने लोगों की लगी भीड़:
एप्पल के दुसरे स्टोर को देखने और टीम कुक से मिलने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग के बाद टीम कुक ने लोगों से मुलाकात भी की. अगर मुंबई और साकेत के स्टोर की बात करें तो दोनों में मुंबई की स्टोर ज्यादा बड़ी है जहाँ मुंबई की स्टोर 20 हजार स्क्वायर फीट है तो वहीं साकेत के स्टोर का साइज़ 8,417.83 स्क्वायर फीट है. दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया प्रति महीने 40 लाख है तो वहीं मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है.
#WATCH | Apple CEO Tim Cook inaugurates India’s second Apple Store at Delhi's Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/KnqGiaf7oX
— ANI (@ANI) April 20, 2023
READ MORE: राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अर्जी खारिज
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=rWis797oRys