भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को जहां आज एक नए फ्लाईओवर की सौगात मिली, तो वही दूसरी तरफ पीएम मोदी और सीएम मोहन की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ असमाजिक तत्वों ने पीएम के पोस्टर पर भद्दे कमेंट्स के साथ आतंकवादी लिखा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कप मच गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भोपाल के सुभाषनगर बस स्टैंड का मामला
यह पूरा मामला भोपाल के सुभाषनगर बस स्टैंड का है। जहां बस स्टॉपेज पर लगे पीएम मोदी और सीएम मोहन के पोस्टर के साथ कुछ असमाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोस्टर उखाड़ कर अपने साथ ले गए। वही इस सामने के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। साथ ही मौके पर लगे CCTV फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है।
महापौर मालती राय ने दिए जांच के निर्देश
इधर, इस पूरे मामले में महापौर मालती राय ने जांच करने की निर्देश दिए है। बता दें कि 2022 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ का मामला आया था, जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए साइबर सेल ने एक आदमी को धर लिया था. उस समय मध्य प्रदेश के गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने इसपर सख्त एक्शन लिया था।