कवर्धा : प्रदेश के कवर्धा जिला स्थित कबीरधाम में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गिरफ्तार हुए नक्सलियों पर गंभीर वारदातों में शामिल होने का आरोप लगा है. इसके साथ ही बकोदा मामले में 10 लाख नगद, 430 जिंदा कारतूस, और विस्फोटक बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना झलमला थाने में दर्ज हत्या मामले में न्यायालय में पेश किया गया है.
कई विस्फोटक सामग्री बरामद:
इसके साथ ही बकोदा जंगल (2021) मामले में महिला नक्सली शर्मिला उर्फ सोमे भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त और सर्चिंग से आरोपियों का पता लगाया जाएगा. बतादें कि इस मामले में पुलिस ने नागरिकों से नक्सली गतिविधियों की सूचना देने की भी अपील की है. वहीं इस मामले वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना की है.