होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP School Holiday : छात्रों की बल्ले बल्ले, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

MP School Holiday : छात्रों की बल्ले बल्ले, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

MP School Holiday : मध्‍यप्रदेश के स्‍कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ विभागों में होने वाले अवकाश की भी घोषणा हो चुकी है। 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की याद में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी अवकाश रहेगा।

जानें कब रहेंगी छुट्टियां

3 दिसंबर: राज्य शासन द्वारा हर साल की तरह इस बार भी 3 दिसंबर को भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

25 दिसंबर: क्रिसमस डे के अवसर पर पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा दिसंबर में शीतकालीन अवकाश और कई ऐच्छिक अवकाश भी हैं, जो इसे घूमने-फिरने के लिए एक बेहतर मौका है।

शीतकालीन अवकाश की घोषणा

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की तारीखों की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। आदेश में यह भी बताया गया है कि 5 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल पहले से ही बंद रहेंगे। इस प्रकार, सभी स्कूल 6 जनवरी 2025 से फिर से खुलेंगे।


संबंधित समाचार