Anil Dujana Encounter: उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर को ढेर कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय माना जाने वाला दुजाना कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। आते ही उसने एक व्यापारी से 50 लाख की फिरौती माँगी थी। तभी से वह एसटीएफ के रडार पर था। आज वह किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से जा रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे घेर कर ढेर कर दिया।
Dreaded gangster Anil Dujana killed in an encounter with UP STF. Further details are awaited.
— ANI (@ANI) May 4, 2023
हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था:
अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहने वाला खूंखार गैंगस्टर था। जो लम्बे समय से तिहाड़ जेल में बंद था, हाल ही में जमानत से जेल से बाहर आया था, नोएडा पुलिस ने बीते 2 सप्ताह में अनिल दुजाना के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज किए थे और नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल और STF टीम को उसकी तलाश थी|
जेल से बाहर आते ही दी थी धमकी:
अनिल दुजाना जेल से बाहर आते ही जयचंद प्रधान मर्डर मामले में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकाया था। अनिल की तलाश में पुलिस की 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी। उसपर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
read more : मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना, STF ने किया एनकाउंटर