भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बीती रात एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में युवक को सिटी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। साथ ही गार्ड के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। इस दौरान हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात गोविंदपुरा क्षेत्र में राकेश नामक युवक (उम्र 20 वर्ष ) सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल राकेश को घायल अवस्था में सिटी हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी होते ही मृतक के परिजन कई लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे। राकेश के मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़-फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। साथ ही गार्ड से मारपीट भी की। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आक्रोशित भीड़ यह भी नहीं रुकी। वह हॉस्पिटल के पास ही मौजूद डॉक्टर उज्जवल गुप्ता के घर पहुंच गई और उनके परिवार पर हमला कर दिया । साथ ही जमकर तोड़-फोड़ भी किया। आक्रोशित लोगों से खुद को बचाने के लिए उज्ज्ज्वल गुप्ता ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से भीड़ वहां से भाग गई। वही सुचना मिलने पर आयी पुलिस ने बड़ी समझाइश के बाद भीड़ को शान किया। इस पुरे मामले में पुलिस सड़क हादसे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को जब्त कर लिया है।